यहां गड्ढों में तबदील हुई NHPC की सड़क, वाहन चालकों का हो रहा नुक्सान

Thursday, Aug 16, 2018 - 02:54 PM (IST)

चम्बा: सलूणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बैरा सिऊल पावर स्टेशन सुरगानी जिसे पैसों की कमी इतनी हो गई कि सड़कों पर गड्ढे भी नहीं भरे जा रहे हैं। एन.एच.पी.सी. की सुरगानी से बडोह तक सड़क में इतने गड्ढे पड़ गए हैं जिनसे हर दिन लोगों की गाड़ियों का नुक्सान हो रहा है वहीं राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब बारिश होती है तो सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे कई बार दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। लोगों की एन.एच.पी.सी. से मांग है कि सड़क में पड़े गड्ढों को तुरंत भरा जाए ताकि लोगों को होने वाले नुक्सान से बचा जा सके।

स्थानीय चालक हिंग राज चिराग का कहना है कि कई बार जब हम गाड़ियां लेकर जाते हैं तो गड्ढों के कारण हमारी गाड़ियों का बहुत नुक्सान होता है और जब बारिश होती है तो बारिश का पानी सड़क में इतना ज्यादा इकट्ठा हो जाता है कि कहीं बार पानी गाड़ी में जाने से हमारी गाड़ियां बंद हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि एन.एच.पी.सी. के पास पैसों की कमी होने से एन.एच.पी.सी. विभाग सड़कों पर पड़े गड्ढों पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए एन.एच.पी.सी. विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द इस गड्ढों को भर दिया जाए ताकि लोगों की गाड़ियों का नुक्सान न हो।

Vijay