यहां बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ी के मलबे से भरे स्कूल के कमरे

Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:45 AM (IST)

अम्ब : ग्राम पंचायत ज्वार के तहत प्राथमिक पाठशाला नारी में बारिश ने गत रविवार की रात्रि तबाही मचाई है। स्कूल के पांचों कमरों में पहाड़ी से और खड्ड का मलबा बहकर कमरों में आ गया जिससे स्कूल का काफी नुक्सान हुआ है। रात को आई इस भारी तबाही का मंजर गांव के लोगों ने सुबह देखा जब सभी कमरों में कीचड़ और पानी था। स्कूल स्टाफ सदस्यों व गांव के लोगों ने मिलकर स्कूल की सफाई की। गांववासियों का कहना है कि इस स्कूल में कोई चारदीवारी नहीं है जिस कारण ज्यादा नुकसान हुआ है।

गनीमत रही कि बारिश रात के समय हुई अन्यथा पानी का बहाव इतना था कि  दिन के समय स्कूल लगे होने पर कोई अनहोनी घटना हो सकती थी। स्कूल में पहली कक्षा से लेकर 5वीं तक कुल 25 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल के एक तरफ पहाड़ी और दूसरी तरफ खड्ड है। गांववासियों मोहिन्द्र सिंह, मदन लाल, रिंकी, हरदीप सिंह, धर्म चंद, पवन कुमार, संतोष कुमारी, विद्या देवी एवं शकुंतला देवी आदि ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के इर्द-गिर्द चारदीवारी का निर्माण करवाया जाए और पहाड़ी पर डंगे लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे।
 

kirti