यहां निजी बसों में सवारियों को नहीं दी जाती टिकटें

Wednesday, Apr 26, 2017 - 04:06 PM (IST)

चुवाड़ी: चंबा में निजी बसों में सफर करने वाले लोगों को परिचालक टिकट नहीं देते हैं जबकि सभी बस आप्रेटरों को निर्देश हैं कि वे अपनी बसों में सवारियों को टिकट दें। इसके अलावा कई रूटों पर चलने वाली बसों में सवारियों से ज्यादा किराया भी वसूला जा रहा है। ऐसे निजी आप्रेटरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। इसकी शिकायत कई बार सवारी पुलिस व जिला प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। 


निजी बसों में ज्यादा किराया वसूला जा रहा
बस मालिक चालान से बचने के लिए टिकटें बस में रखते हैं। जब कोई विभागीय अधिकारी सड़क पर चालान काटने के लिए नाका लगाते हैं तो परिचालक द्वारा सवारियों को टिकटें दे दी जाती हैं जबकि रोजाना उन्हें टिकटें नहीं दी जाती। स्थानीय निवासी महिंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नवनीत, सुनील, सुरेंद्र सिंह, विकास कुमार, प्रेम कुमार, अश्विनी, अशोक कुमार, प्रवीन सिंह, संजय कुमार, अंशुल और विजय ने बताया कि भटियात में निजी बसों में किसी भी सवारी से किराया लेने के बाद टिकट नहीं दी जाती। इसके अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में चलने वाली निजी बसों में ज्यादा किराया भी वसूल किया जा रहा है। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि निजी बस आप्रेटरों को बसों में सवारियों को टिकट देने के निर्देश जारी किए जाएं।