यहां पुलिस ने फिर नष्ट की लाखों की कच्ची शराब, 2 लोग गिरफ्तार

Wednesday, Jan 18, 2017 - 01:44 AM (IST)

धर्मशाला/ठाकुरद्वारा: काले सोने के कारोबारियों को सबक सिखाने के लिए छेड़े गए अभियान में मंगलवार को जिला पुलिस ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की है। पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र मंड से फिर लाखों लीटर की तादाद में कांगड़ा पुलिस ने कच्ची लाहण को नष्ट किया है। इसके अलावा कांगड़ा में नशे का अवैध धंधा करने वाले पड़ोसी राज्य पंजाब से संबंध रखने वाले 2 लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। 

इन क्षेत्रों में चलाया अभियान
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत मंगलवार को इंदौरा पुलिस ने पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन आते मिलवां, उलैहड़ीया, खानपुर, बसंतपुर, गगवाल, बरोटा व ठाकुरद्वारा गांवों में नशे के सौदागरों के खिलाफ  एक बार फि र अभियान चलाया। इस दौरान थाना इंदौरा के प्रभारी तिलक राज चौहान ने अपनी टीम को साथ लेकर लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट करवाया। 

गन्ने के खेतों में छिपाई थी शराब
जानकारी के अनुसार उक्त शराब को माफिया द्वारा गन्ने के खेतों में झाडिय़ों में छिपाकर रखा गया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थानों पर दबिश दी तथा मौके पर ही लाखों मिलीलीटर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया गया।