यहां रोमांच के लिए खुद को खतरे में डाल रहे पायलट

Friday, Oct 26, 2018 - 12:48 PM (IST)

बैजनाथ : जैसे-जैसे इंडियन ओपन 2018 प्रतियोगिता नजदीक आ रही है वैसे-वैसे अभ्यास कर रहे फ्री फ्लायर हादसों के शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में अब तक 2 विदेशी पायलट दम तोड़ चुके हैं जबकि कुछ को चोटें आई हैं। इन हादसों के पीछे क्या कारण है इस विषय में एक्सपर्ट ही कुछ बता सकते हैं। क्या मौसम पैराग्लाइडर पायलटों के लिए अनुकूल नहीं है या पैराग्लाइडर पायलट साहसिक खेल में अधिक रोमांच करने के लिए खुद को खतरे में डाल रहे हैं इसके लिए प्रशासन को कुछ नियम बनाने पड़ेंगे। बढ़ते हादसों को देखते हुए सरकार को इस विषय को गंभीर रूप से लेना पड़ेगा। अगर इसी तरह हादसे दर हादसे बढ़ते गए तो विश्व में नंबर 2 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग हादसों में नंबर एक पर न आ जाए। प्रशासन ने तो अपनी ओर से पूरे प्रबंध कर रखे हैं लेकिन पायलटों को भी होश में रहते हुए पैराग्लाइडिंग करनी चाहिए ताकि दिनोंदिन हो रहे हादसों में गिरावट हो और एक बढिय़ा व सफल प्रतियोगिता का आयोजन हो।
  
 

kirti