यहां मजबूरी में लोगों को देना पड़ता है मनमाना किराया, जानिए क्या हैं कारण

Friday, Jul 28, 2017 - 10:50 AM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में  सैंज घाटी स्थित शांघड़ में एक सप्ताह से निगम की बसें नहीं जा रही है। गत दिनों घाटी में भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग पर कई जगहों पर भू-स्खलन हो गया था लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाल करने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। निगम की बसें नहीं चलने से लोगों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। लोग या तो पैदल जा रहे हैं या फिर छोटे वाहनों से मजबूरन ज्यादा किराया खर्च कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं, वहीं कई जगहों पर सड़क इतनी तंग है कि छोटे वाहनों को रास्ता पार करना जोखिम भरा हो गया है। इसका फायदा उठाकर टैक्सी चालक लोगों से भारी भरकम किराया वसूल रहे हैं। बस नहीं चलने से सबसे ज्यादा परेशानी नौकरी पेशा करने वाले और कालेज के छात्रों को हा रही है, वहीं जिला के बागीपुल-दलाश मार्ग भी बंद पड़ा है।
 

भारी भरकम किराया वसूल रहे टैक्सी चालक 
इसके अलावा बंजार-पेखरी, बंजार-जौरी, बंजार-तांदी-भरठीधार आदि सड़क मार्गों में भू-स्खलन होने से पिछले 5 दिनों से निगम की बसें आधे रास्ते तक ही जा रही हंै। घाटीवासी बनबारी लाल, किरना देवी, तापे राम, राम सिंह, हरी राम, हरदेव व शेर सिंह आदि का कहना है कि सैंज-दुेहरी के लिए एक सप्ताह से बसें नहीं जा रही हैं। जिस कारण लोगों को या तो पैदल या फिर टैक्सियों में भारी भरकम किराया खर्च कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग को बहाल करने में गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया लेकिन मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है।