यहां चमत्कारी खीर खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, इन बीमारियों से मिलती है निजात

Thursday, Oct 25, 2018 - 05:09 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी खीर खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। खास बात यह है कि इस खीर के खाने से दमा, खांसी, अस्थमा, पुरानी एलर्जी की बीमारी से निजात मिलती है। हमीरपुर के लंबलू में शरद पूर्णिमा की रात को तैयार खीर में मिली निशुल्क आयुर्वेदिक दवाई खाने के लिए साल भर लोग इंतजार करते हैं। खीर खाने के लिए पूरे हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी लोग आज के दिन यहां पहुंचते हैं। पिछले 20 साल से इस तरह शरद पूर्णिमा के बाद मरीजों को दवाई निशुल्क खिलाई जाती है। इस दवा को खाने के तुरंत बाद लाभ मिलना शुरू होता है। माना जाता है कि दमा रोगियों के लिए तो यह खीर रामबाण का काम करती है।


ऐसे चमत्कारी बनती है खीर
खीर को बनाकर पूरी रात भर चांद की रोशनी में रखा जाता है। जो औंस इस खीर पर आकर पड़ती है वह काफी लाभकारी मानी जाती है। बाद में खीर में जड़ी-बूटियों से बनाई गई औषधीय दवाई मिलाई जाती है। मंदिर परिसर में हिमाचल के कोने-कोने से मरीजों के अलावा, अंबाला, पंजाब, चंडीगढ़ से भी मरीज पहुंचे हैं। चमत्कारी खीर खाने के बाद राहत महसूस करने वाले लोगों ने बताया कि पिछले काफी सालों से खीर में मिली दवाई खाने से सांस, दमा और दूसरी एजर्जी वाली बीमारीयों से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि शरद पूर्णिमा के अगले दिन मंदिर आना नहीं भूलते है क्योंकि दवाई का सेवन साल भर बीमारी से दूर रखता है। 

Ekta