यहां पीपली वाला मस्जिद में धमाका, शरारती तत्वों ने दिया घटना को अंजाम

Sunday, Oct 08, 2017 - 02:38 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पीपली वाला पंचायत की एक मस्जिद में देर रात को धमाका होने का मामला सामने आया है। हालांकि इस धमाके से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ। धमाके की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान कहा कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा की गई हरकत है, इसकी गहराई से छानबीन की जा रही है। एसपी व डीएसपी सहित बम निरोधक दस्ता और डॉग स्वाय़ड मौके पर पहुंच गए हैं। 


खिड़की के पास सुतली बम रख कर किया धमाका
जानकारी के अनुसार पावंटा साहिब के पिपली वाला क्षेत्र की नूरानी मस्जिद में रात करीब 2 बजे जोरदार धमाका हुआ। किसी ने खिड़की के पास सुतली बम रख कर विस्फोट किए। धमाके की आवाज सुनकर मस्जिद के मौलवी बाहर आए लेकिन उन्हें अंधेरे में पता नहीं चला कि धमाका कहां हुआ। सुबह जब मौलाना नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के भीतर गए तो मंजर देख कर हैरान हो गए। खिड़की टूटी पड़ी थी और पास में रखा सामान बिखरा पड़ा था।