यहां पार्किंग समस्या से अभी नहीं मिलेगा छुटकारा, करना होगा इंतजार

Wednesday, Mar 15, 2017 - 03:28 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हमीरपुर जिला भर में 40 हजार के करीब वाहनों की संख्या है और हर माह इसमें इजाफा हो रहा है लेकिन 10 के करीब पार्किंग स्थल होने पर समस्या बढ़ रही है। पार्किंग समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन भी असफल साबित हो रहा है क्योंकि जगह की कमी के चलते पार्किंग स्थल बनाना मुमकिन नहीं है। जिस कारण सड़क किनारे गाड़ियों के खड़े किए जाने से आवाजाही प्रभावित होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग की कमी के चलते दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी की जा रही है जिससे दिन भर कामकाज बाधित होता है।


पार्किंग भवन न बनाए जाने के लिए सरकार जिम्मेदार
भाजपा नेता अंकुश दत का कहना है कि चार सालों से सरकार पार्किंग के काम को पूरा नहीं करवा पाई है जिससे समस्या बढ़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला पार्किंग भवन न बनाए जाने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। गौरतलब है कि चार सालों से पर्यटन विभाग के सौजन्य से मिनी सचिवालय के बाहर बन रही बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण केवल एक ही तल तक पूरा हुआ है और अगर जल्द बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हो जाए तो समस्या का कुछ हद तक निदान संभव होगा।