यहां खुला नौकरियों का पिटारा, जल्द करें आवेदन

Thursday, Jul 13, 2017 - 04:52 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर जिला में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा नोडल क्लब योजना के अंतर्गत यूथ वालंटियर के चयन हेतु यहां के चार ब्लॉक से आवदेन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। यहां के प्रत्येक ब्लॉक से केवल एक यूथ वालंटियर का चयन किया जाएगा तथा एक यूथ वालंटियर का चयन इसके हैडक्वार्टर के रूप में किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है और एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है। आयु 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। नियमित छात्र एवं वे युवा जो किसी अस्थायी या अंशकालीन सेवा में हो यूथ वालंटियर के चयन के लिए योग्य नहीं होंगे। सभी यूथ वालंटियर तथा यूथ वालंटियर हैडक्वार्टर का कार्यकाल केवल 2 साल रहेगा।


इतनी मिलेगी सैलरी
यूथ वालंटियर को 3000 रुपए मासिक मानदेय तथा हैडक्वार्टर को 6000 रुपए मासिक मानदेय के रूप में दिया जाएगा। जो युवा यूथ वालंटियर के रूप में कार्य करने इच्छुक हो तथा उपरोक्त निर्धारित योग्यता रखते हों, वे युवा यूथ वालंटियर के लिए आवेदन प्रपत्र जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय बिलासपुर रौड़ा सेक्टर 20 जुलाई शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवदेन प्रपत्र तथा वायोडाटा, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना श्विर प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, तथा युवा कार्य क्षेत्र में कार्य का अनुभव प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय रौड़ा सेक्टर में 25 जुलाई सायं पांच बजे तक जमा करवा सकते हैं।