अब यहां कटी महिला की चोटी, फिर शक के दायरे में आया यह ‘आरोपी’

Sunday, Sep 03, 2017 - 12:55 AM (IST)

पालमपुर: चोटी काटे जाने की घटनाओं को लेकर एक बार फिर कीट शक के दायरे में आया है। पहले भी कीट द्वारा बाल काटने के दावे लाहला तथा पालमपुर बाजार में किए जा चुके हैं। नया मामला पट्टी से जुड़ा है जहां एक महिला के बाल कीट द्वारा काटने की बात कही जा रही है। घटना शुक्रवार रात्रि घटित हुई बताई जा रही है। पीड़िता केसरी देवी ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे उन्हें सिर के पिछली ओर बालों में कुछ रेंगने का अनुभव हुआ, ऐसे में उन्होंने तुरंत हाथ फेरा तो एक कीड़ा उनके हाथ में आया, जिस पर उन्होंने उसे तुरंत नीचे फैंक दिया तथा बच्चों को आवाज लगाई। बच्चे तुरंत उस कक्ष में पहुंचे तथा उन्होंने कीड़े को मार डाला। महिला ने जब ध्यान से देखा तो उसके सिर के कुछ बाल कट चुके थे।

परिवार ने दर्ज नहीं करवाई शिकायत
केसरी देवी के पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पिछले कुछ समय से बाल काटे जाने के कई मामले क्षेत्र में सामने आ चुके हैं। कहीं कोई दावा किया जा रहा है तो कहीं कीट को इसका कारण बताया जा रहा है। लाहला में पुलिस द्वारा कब्जे में लिए मृत कीट का रासायनिक विश्लेषण करवाए जाने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में यह रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।