यहां नहीं थम रहा अवैध कटान, हरे-भरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

Friday, Feb 17, 2017 - 10:19 PM (IST)

बिलासपुर: जिला बिलासुपर में अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में 2 जगहों पर वन काटुओं द्वारा खैर व सफेदे के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला वन विभाग के पास पहुंचा है। पहले मामले में बदसौर के एक किसान ने वन विभाग के पास अपने खेतों से खैर के पेड़ों को काटने की शिकायत दर्ज करवाई है। बदसौर गांव के किसान चंदू राम ने वन विभाग को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी जमीन के साथ खैर का कटान चला हुआ है। चंदू राम का आरोप है कि इसकी आड़ में संबंधित लोग उसकी जमीन से भी खैर के पेड़ काटकर टैंपो में भरकर ले गए। चंदू राम का आरोप है कि जब इस बारे वहां संबंधित व्यक्तियों से पूछा गया तो वे धमकियां देने लगे। 

भगोट में काट डाले 2 सफेदे के पेड़
दूसरा मामले वीरवार रात को कुहमझवाड़ क्षेत्र के भगोट में कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में 2 सफेदे के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई, जिसमें से एक पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने ग्रामीणों को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वन काटु मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जंगल पिछले काफी समय से वन काटुओं के निशाने पर हैं तथा वन विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। वहीं वन मंडलाधिकारी मुंशी राम ने कहा कि दोनों मामलों की आवश्यक कार्रवाई के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दे दिए गए हैं। वन काटुओं से विभाग सख्ती से निपटेगा।