यहां बरसात के दिनों में भी नहीं मिल रहा पीने का पानी, मची हाहाकार

Thursday, Aug 16, 2018 - 05:19 PM (IST)

थुरल: थुरल तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव डूहक धनियारा में लोग बरसात के दिनों में भी पीने का पानी न मिलने से परेशान हैं। लोगों ने इस संदर्भ में खाली बर्तन लेकर विभाग व सरकार के प्रति रोष जताया है। गांववासी निर्मला देवी, बंटी, शम्मी, अनीता जम्वाल, मोङ्क्षहदर, घेपी, सुशील, चम्पा, सुरेश, रशमा, गातो, मनोरमा, बनीता, रीना, अनु, गोगी जम्वाल व शिल्पा के साथ क्षेत्र के अन्य कई लोगों ने बताया कि उनके नलकों में पिछले कई दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। पानी की सप्लाई न आने से उन्हें काफी दिनों से इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

...तो विभाग के कार्यालय में जाकर फोड़ेंगे खाली मटके
लोगों ने विभाग व सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए बताया कि उन्हें पीने के पानी की सप्लाई शीघ्र दी जाए अन्यथा वह पंचायत कार्यालय के साथ आई.पी.एच. विभाग के कार्यालय में जाकर खाली मटके फोड़ेंगे।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
जब इस बारे आई.पी.एच. विभाग के एक्सियन सुरेश महाजन से बात करी गई तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ऐसी स्थिति इलाके में हो गई होगी लेकिन लोगों को पीने का पानी जल्दी मिले इसके लिए तुरंत व्यवस्था कर दी जाएगी।

Vijay