यहां कभी भी लग सकता है 440 वोल्टेज का झटका

Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:42 PM (IST)

जसवां-परागपुर: जसवां-परागपुर विस क्षेत्र की चौधरी बस्ती लंड़ियाड़ा में बिजली का खंभा टूटने से लटकती तारें किसी भी समय हादसा घटित हो सकता है। बिजली का खंभा मध्य से टूटने के कारण खंभे के ऊपर से गुजरने वाली 440 वोल्टेज एल.टी. लाइन की तारें जो आबादी के साथ गुजरती हैं जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर लटक रही हैं। जमीनी स्तर से बिजली की तारों की ऊंचाई कम होने पर घरेलू सामान, पशुओं का चारा, लकड़ी इत्यादि लेकर आने-जाने वाले लोग कभी भी बिजली के करंट का शिकार हो सकते हैं।

....तो अपनाई जाएगी संघर्ष की राह 
ग्रामीणों ने बताया कि वे बिजली की लटकती तारों की समस्या के बारे कई बार बिजली विभाग के फील्ड स्टाफ तथा आला अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेताया कि विभाग अब भी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा तो संघर्ष की राह अपनाई जाएगी। इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता (विद्युत) रजनीश धीमान ने बताया कि अब समस्या की जानकारी होने पर शीघ्र ही समस्या का हल करवा दिया जाएगा।