यहां गांधी जयंती पर खुला रहा शराब का ठेका, बिकती रही शराब

Tuesday, Oct 02, 2018 - 11:17 PM (IST)

नाहन: गांधी जयंती के अवसर पर शहर के कई ठेके आधे खुले नजर आए, जहां आसानी से नशा करने वालों ने शराब की बोतलें खरीदीं। गौरतलब है कि गांधी जयंती के मौके पर शराब की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध होता है, जिसके तहत आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ठेके बंद रखने के आदेश जारी होते हैं लेकिन शहर के कई ठेकों के शटर पर हाथ मारते ही बाहर बोतलें नजर आईं। ठेकेदारों ने विभाग के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं। संबंधित विभाग भी कहीं ऐसे लोगों पर कार्रवाई करता नजर नहीं आया, जिसको देखते हुए ठेकेदारों के हौसले बुलंद रहे और शराब लेने वाले व्यक्ति दुकान के अंदर मौजूद लोगों को जैसे ही शटर पर हाथ मारकर शराब लेने का संदेश देते तो शटर आधा उठाकर पहले पैसे दिए जाते और फिर ठेकेदार पैसे देख उसके  दाम अनुसार बोतलें बाहर दे देता।

Vijay