यहां JBT शिक्षक बनने के लिए 3091 अभ्यर्थियों ने आजमाई अपनी किस्मत

Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:12 PM (IST)

मंडी: जे.बी.टी. शिक्षक बनने के लिए यहां 3091 अभ्यर्थियों ने हाजिरी भरी। प्रदेश सरकार द्वारा इस बार जे.बी.टी. भर्ती जिला कैडर के बजाय स्टेट कैडर किया गया था जिसके चलते मंडी में प्रदेशभर के जे.बी.टी. ने आकर अपनी किस्मत आजमाई। काऊंसलिंग सोमवार सुबह: 10 बजे से शुरू की गई थी लेकिन अभ्यर्थी 8 बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। काऊंसलिंग प्रक्रिया में डाइट के प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह ठाकुर और डाइट सहित शिक्षा विभाग का समस्त स्टाफ लगा रहा, जिसके चलते यह प्रक्रिया दोपहर 4 बजे पूरी कर ली गई। वहीं मंडी पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंडी जिला में जे.बी.टी. के विभिन्न वर्ग से 158 पदों पर भर्ती की जा रही है। जहां 947 जे.बी.टी. अभ्यर्थियों ने काऊंसलिंग प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सरकार द्वारा जे.बी.टी. भर्ती पूरी तरह टैट मैरिट के आधार पर की जा रही है। 


राकेश कतनोरिया बने टैट पास जे.बी.टी. संघ के प्रदेशाध्यक्ष 
मंडी में बैचवाइज भर्ती की मांग कर रहे जे.बी.टी. अभ्यर्थियों ने टैट पास बेरोजगार संघ का गठन किया गया, जिसमें कांगड़ा के राकेश कतनोरिया को संघ का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मंडी के राकेश कश्यप वरिष्ठ उपप्रधान, कांगड़ा के इंद्रजीत सिंह सचिव, मंडी की तामरी भाटिया व शिमला के राकेश शर्मा सह सचिव, मंडी के पी.सी. सकलानी प्रैस सचिव, प्रदीप धीमान कोषाध्यक्ष जबकि संजय चौधरी, राकेश धीमान, खीमा राम, सुनीता व बंदना कटोच को उपप्रधान चुना गया।