यहां एक कमरे व दो अध्यापकों के सहारे 48 बच्चों का भविष्य

Sunday, May 20, 2018 - 02:51 PM (IST)

चम्बा :  राजकीय माध्यमिक स्कूल रंडोह में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। इसमें अध्यापकों की कमी के साथ-साथ कक्षा के कमरों की कमी शामिल है, ऐसे में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था प्रभावी हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस स्कूल में मौजूद तमाम समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभाग को शीघ्र प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी करे। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष महिंद्र सिंह ने बताया कि इस बारे में डी.सी.चम्बा को मांग पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि इस स्कूल में वर्तमान में 48 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मिड-डे-मील की सुविधा मुहैया करवाने के लिए महज दो ही अध्यापक तैनात हैं।

स्कूल में दो शौचालय
इन अध्यापकों में एक टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एक शास्त्री एस.एम.सी. के माध्यम से पीरियड पर आधारित अध्यापक शामिल है। कक्षा के कमरों की बात करे तो इस स्कूल में वर्तमान में महज दो कमरे मौजूद हैं। इसमें एक कमरे में मुख्याध्यापक का कार्यालय चला हुआ है तो दूसरे कमरे में मिड-डे-मील का सामान व किचन चला हुआ है तो साथ ही स्कूल में दो शौचालय हैं। मुख्याध्यापक के कमरे में ही तीनों कक्षाएं चल रही हैं। एक कमरे में 2 अध्यापक बारी-बारी से तीन कक्षाओं के बच्चों को शिक्षा देने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 

kirti