यहां लोगों की सेहत से ऐसे खेल रहा IPH विभाग

Wednesday, Aug 02, 2017 - 01:33 AM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में आई.पी.एच. विभाग के पेयजल टैंकों में पीने का पानी सुरक्षित नहीं है। घाटी में कई जगह बने पानी के टैंकों के लिए विभाग ने सीधी पाइपें नालों से जोड़ रखी हैं। इन दिनों भारी बरसात के कारण नदी-नालों में जोड़ी गई पाइपों से पानी मटमैला हो रहा है, जो सीधा आई.पी.एच. विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा है। यही नहीं, घाटी की कई जगहों में नलों से मरे हुए कीड़े-मकौड़े मिल रहे हैं। ऐसे में घाटी के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। 

टैंकों में घुस रहा बारिश का मटमैला पानी
घाटीवासियों का कहना है कि बारिश से पानी के टैंकों में ढक्कन नहीं होने से मटमैला पानी टैंकों में घुस रहा है, वहीं जिला के कई इलाकों में बरसात के दिनों में भी लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इन दिनों सैंज घाटी स्थित देहुरीधार पंचायत के गुहिडी के ग्रामीण मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। इसके अलावा बंजार, मणिकर्ण घाटी, लगघाटी, ऊझी घाटी व खराहल घाटी के लोगों को मटमैला पानी पीना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि आई.पी.एच. विभाग इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों में जलजनित बीमारियां फैलने की आशंका है।