यहां सैंकड़ों दुकानों पर मंडराए खतरे के बादल, जानिए वजह

Sunday, Jul 30, 2017 - 03:00 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू के सैंज बाजार की सैंकड़ों दुकानों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वन भूमि पर अवैध निर्माणों को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा प्रदेशभर में जारी मुहिम को जिला के बंजार उपमंडल में भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार द्वारा 10 बीघा से कम भूमि मालिकों को राहत प्रदान करने की नीति के चलते इस मुहिम पर कुछ महीनों से ढील बरती गई थी लेकिन अब अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। विभाग द्वारा उपतहसील सैंज की 15 पंचायतों के मुख्य बाजार, सैंज बाजार की आधे से अधिक दुकानें व रिहायशी मकानों का निर्माण वन भूमि पर अवैध तौर पर किया बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग ने पिछले साल यहां दर्जनों मकानों के कनैक्शन काट दिए थे। अब अवैध कब्जों को हटाने के लिए विभाग बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है, जिसके चलते सैंकड़ों दुकानदारों के सिर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से सैंज बाजार के 50 फीसदी हिस्से का अस्तित्व मिट्टी में मिल जाएगा। विभाग अवैध कब्जाधारकों को अवैध निर्माण को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। 


100 से अधिक अवैध कब्जाधारकों की सूची तैयार
विभाग ने अपने स्तर पर सैंज बाजार और आसपास के क्षेत्र के 100 से अधिक अवैध कब्जाधारकों की सूची तैयार कर ली है तथा विभाग द्वारा राजस्व विभाग को निशानदेही के लिए पत्र लिखा गया है। निशानदेही के उपरांत अवैध पाए जाने वाले निर्माणों को विभाग इनके मालिकों को खुद हटाने करने के लिए अंतिम फरमान जारी कर सकता है। पिछले साल कुछ दुकानों की बिजली काटने से यहां हड़कंप मच गया था। अब देखना होगा कि जब वन विभाग बड़ी कार्रवाई के फरमान जारी करता है तो अवैध कब्जाधारकों का क्या रुख होगा।