यहां हिमाचल की बेटियों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना हुआ पूरा

Saturday, Jul 15, 2017 - 05:43 PM (IST)

सोलन: हिमाचल की दो बेटियां फिनलैंड में वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा हो रहा है। गिरिपार क्षेत्र की लक्ष्मी और शालू शर्मा पेसापालो में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन खिलाड़ियों का चयन पेसापालो विश्व कप में हुआ है। वर्ल्ड कप का आयोजन 20 से 24 जुलाई तक फिनलैंड के टुर्कू में होगा। बताया जाता है कि इन खिलाड़ियों ने सभी चार इंडिया टीम प्रशिक्षण कैंपों में भाग लिया था। अब यह दोनों 18 जुलाई को छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से फिनलैंड के लिए रवाना होंगी। 9वें सीनियर-मिक्स इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।


एसडीएम राणा ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
उन्होंने बताया कि एक समय था जब उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटता नजर आ रहा था। इसके के लिए उन्हें आर्थिक दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन एसडीएम पांवटा एचएस राणा, विधायक पांवटा विस क्षेत्र चौधरी किरनेश जंग, पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, हिमाचल यूथ ब्रिगेड पांवटा और एमओ सिरमौर सुरेश भारद्वाज तथा हिमाचल पेसापालो संघ ने उनकी आर्थिक मदद की। उन्होंने सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया है। विधायक पांवटा विस क्षेत्र चौधरी किरनेश जंग और एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।