यहां खेल छात्रावास में 19 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप

Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:41 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): युवा सेवा एवं खेल विभाग के ऊना में स्थित छात्रावास में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया। जहां 19 खिलाड़ियों को अचानक उल्टी, दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया। खिलाड़ियों को जल्द क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको की टीम ने उनका उपचार कर छुट्टी दे दी। खेल विभाग डायरिया फैलने का ठीकरा आईपीएच विभाग के सिर फोड़ रहा है। दरअसल छात्रावास में कुछ रोज से पानी नहीं आ रही था।


पानी पीने से खराब हुई तबीयत
खेल विभाग के अधिकारी ने सोमवार को आईपीएच से पानी का टैंकर मंगवाया, जिसे पीने के बाद खिलाड़ियों की तबियत बिगड़ गई। जबकि विभाग पानी के सैम्पल लेकर जांच का दावा कर रहा है। मंगलवार सुबह खेल छात्रावास में रह रहे करीब 50 खिलाड़ियों में से 19 की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आईपीएच के एक्सईएन मुकेश हीरा का कहना कि खेल विभाग ने पानी का टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग की थी। जिस पर विभाग ने पानी उपलब्ध करवाया था। उन्होंने कहा कि टैंकर में बचे पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।