यहां से समाजसेवी नरेश कुमारी ने आजाद उम्मीदवार के रूप में ठोकी दावेदारी

Tuesday, Oct 03, 2017 - 04:15 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी नरेश कुमारी ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी जताई है। सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजसेवी महिला उम्मीदवार नरेश कुमारी ने 2017 विधानसभा चुनावों के लिए सुंदरनगर विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपनी उमीदवारी जताई है। नरेश कुमारी स्वयं सहायता समूह,जल सरक्षण अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल, दहेज एक कुप्रथा, स्वछता अभियान के तहत लोगो से जुडी हुई पहली महिला उमीदवार है जो चुनाव जित कर जनता के सेवा करना चाहती है। 


एक महिला होने के नाते सुंदरनगर की जनता की सेवा करना चाहती है
उन्होंने बताया कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की 42 पंचायतों में समिति के माध्यम से लोगो के घर-घर जा कर हर लगातार प्रचार करती रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से महिलाओं को उच्च अनुपात में हर विधानसभा के अंदर दायित्व मिलना चाहिए ताकि हर महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते सुंदरनगर की जनता की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह आज से ही के अपने प्रचार के लिए जुट गई है उनका कहना है कि अगर सुंदरनगर की जनता उनको विधानसभा पहुचने का मौका देती है तो विकास कार्यो को प्रगति की ओर ले कर ही दम लेंगी।