यहां सालों से चल रहा पशुओं की अवैध तस्करी का गोरखधंधा, लोग परेशान

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:59 PM (IST)

चंबा: जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटे जिला चंबा के संवेदनशील किहार सैक्टर में पिछले 3-4 वर्षों से पशुओं की अवैध तस्करी हो रही है। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डी.सी. चंबा सुदेश मोख्टा से मिलकर जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि सीमांत क्षेत्र में पशुओं की अवैध तस्करी में सक्रिय लोग इस गोरखधंधे को अंजाम देकर लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि इस पर नुकेल कसने की दिशा में अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। 


अवैध तस्करी में सक्रिय गिरोह इस कार्य को दे रहे अंजाम
प्रतिनिधिमंडल में शामिल चुराह भेड़पालक संघ के प्रधान हेमराज चंदेल, राहुल चंदेल, सुरेंद्र कुमार, कंबोज कुमार, मूलखराज व धर्म चंद ने डी.सी. को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश देकर पशुओं की अवैध तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र के लोगों का मुख्य पेशा कृषि व पशुपालन ही है लेकिन कुछ वर्षों से पशुओं की अवैध तस्करी के जोर पकड़ने के चलते अब क्षेत्र के पशुपालक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं की अवैध तस्करी में सक्रिय गिरोह लोगों को झांसे में लेकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने तुरंत मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। डी.सी. सुदेश मोख्टा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि जल्द इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।