यहां तेंदुओं के झुंड ने मचाया आतंक, खौफ के साये में जीने को मजबूर हुए लोग

Friday, Mar 15, 2019 - 06:09 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यलय के साथ लगते क्षेत्र महाराजा कोठी में तेंदुओं के झुंड के आंतक से लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक महाराजा कोठी के दूर दराज के क्षेत्र गांव  शकोर, चकनाणी, खड़ीहार, बल, पीज, रायल, कालीबेहड़, सराज, दमसेड़, छारशू व बरामंग सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले डेढ़ माह से तेंदुए के आंतक से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, जिसमें खासकर स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ गांव के लोगों को खेतों व जंगलों में जाना मुश्किल हो गया। क्षेत्र में तेंदुओं के झुंड ने 2 दर्जन कुत्तों व 4 खच्चरों को अपना शिकार बनाया है, ऐसे में ग्रामीण डर के साये में जीवन जी रहे हैं।

वन विभाग से की तेंदुओं को पकड़ने की मांग

शकोर गांव के स्थानीय ग्रामीण बलवीर ने पहाड़ों में भारी बर्फबारी के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। पिछले एक माह से तेंदुओं के झुंड ने यहां आंतक मचाया हुआ है और गांव के लोग डर के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बाराहार पंचायत के पूर्व प्रधान सुख राम ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे खासकर छोटे-छोटे बच्चे व स्कूल, कॉलेज के छात्रों को डर के साये में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़कर वन विभाग चिडिय़ाघर ले जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

Vijay