यहां धू-धू कर जले जंगल, लाखों की वन संपदा राख

Wednesday, May 10, 2017 - 12:24 AM (IST)

डल्हौजी: गर्मियां शुरू होते ही डल्हौजी के जंगल आग की चपेट में आ गए और धू-धू कर जलने लगे। सोमवार रात को डल्हौजी के डी.एफ.ओ. ऑफिस व फोरैस्ट कालोनी के जंगल आग की चपेट में आ गए और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया जिससे करीब 8 हैक्टेयर वन भूमि में लाखों की वन संपदा राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम, नगर परिषद, वन विभाग के कर्मचारी व होमगार्ड के जवानों ने मौके पर पहुंच कर अपने अथक प्रयासों से फोरैस्ट कालोनी और डी.एफ.ओ. कार्यालय के भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। मंगलवार को भी दिन भर आग पर काबू पाने के लिए उक्त टीम जुटी रही और शाम को आग को बुझाने में सफलता पाई। इस आग से वन संपदा तो राख हुई, साथ ही पूरे क्षेत्र में धुआं इतना अधिक था कि कई लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ  होने लगी।