यहां 4 किसानों पर कहर बनकर टूटी बिजली की तारें, गेहूं की फसल राख

Tuesday, Apr 11, 2017 - 08:21 PM (IST)

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मीरपुर गुरुद्वारा में मंगलवार दोपहर को बिजली की तारों ने 4 किसानों पर खूब कहर बरपाया है जिससे खेत में कटाई को तैयार खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। 40 बीघा से अधिक रकबे में जलकर राख हुई गेहूं की कीमत 2.40 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आग लगने से किसान राम करण, प्रेम सिंह, जोगिंद्र सिंह व अमर सिंह को भारी नुक्सान पहुंचा है। अग्रिशमन विभाग की कालाअंब पोस्ट से पहुंची टीम ने खेतों में लगी आग पर काबू पाया।

बिंदल ने मौके का दौरा कर मांगा मुआवजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के समय खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में हुए शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई। अग्रिशमन विभाग की कालाअंब पोस्ट के प्रभारी राम कुमार ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा 100 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल को जलने से बचा लिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक डा. राजीव बिंदल ने मौके का दौरा किया तथा प्रशासन से पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई।