यहां पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बने दिशा सूचक बोर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 03:26 PM (IST)

स्वारघाट: लोकसभा चुनावों की आहट होते ही सरकार के विकास संबंधी गुणगान से रंगे दिशासूचक बोर्ड पर्यटकों के लिए परेशानी बन गए हैं। अप्पर बस स्टैंड स्वारघाट पर लगने वाले इस दिशा सूचक बोर्ड को कर्मचारियों द्वारा गलती से लोअर बस स्टैंड पर लगा दिया गया है, जिस कारण रामशहर की ओर जाने वाली सड़क को दिशासूचक बोर्ड बिलासपुर व मनाली मार्ग दर्शा रहा है, जिससे इस राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर चंडीगढ़ बद्दी की ओर से आने वाले बाहरी पर्यटक गच्चा खाकर रामशहर मार्ग को बिलासपुर मार्ग समझ कर उस ओर अपने वाहन घुमा देते हैं।
PunjabKesari, Direction Indicator Board Image

पर्यटकों पर भारी पड़ रही विभाग की भूल

विभाग की यह भूल बाहरी पर्यटकों को फिरकी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एन.एच. नालागढ़ के सहायक अभियंता अरिवंद शर्मा ने कहा कि राजमार्ग पर लगे दिशा सूचक बोर्ड पर विज्ञापन लगाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है और जहां तक स्वारघाट लोअर बाजार में दिशासूचक बोर्ड गलत लगे होने की बात है तो इसका मुआयना करने के बाद इसे बदल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News