PICS: यहां बेटियों की मिसाल का जज्बा ऐसा कि हर कोई हैरान

Saturday, Feb 25, 2017 - 04:16 PM (IST)

शिमला: इन बेटियों की आंखों में भले ही रोशनी न हो पर हौसले की उड़ान और आगे बढ़ने का जज्बा किसी से कम नहीं है। ये दूसरी बेटियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। इस बात से साबित हो गया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं हिमाचल के शिमला जिले के आरकेएमवी में बीए छठे सेमेस्टर की छह दृष्टिहीन छात्राओं की। इन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। पढ़ाई के साथ ये बेटियां अपनी दिनचर्या के लिए दूसरों पर नहीं, बल्कि खुद पर निर्भर है। कॉलेज से हॉस्टल रूम से डाइनिंग हॉल और क्लासरूम तक जाने में ये पूरी तरह सक्षम हैं। इतना ही नहीं क्लास में आम छात्राओं के साथ बैठकर वे हर लेक्चर के स्टाइलेस इंटरप्वाइंट स्लेट की मदद से ब्रेल में नोट्स बना लेती हैं।


फेसबुक और व्हाट्सएप भी चलाती हैं छात्राएं
मोबाइल ऐप ‘टॉक बैक’ की मदद से वे इंटरनेट से पढ़ाई को जरूरी जानकारी खुद प्राप्त कर लेती हैं। लैपटॉप, मोबाइल का पूरा इस्तेमाल कर फेसबुक, व्हाट्सएप का प्रयोग करती हैं। ब्रेल में लिखने और पढ़ने में दक्ष इन छात्राओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कॉलेज में दृष्टिहीनों के लिए खास तौर पर बने जॉज (टॉकिंग) सॉफ्टवेयर, पूरा सिलेबस ऑडियो में उपलब्ध हों तो वे पढ़ाई में अव्वल आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं के सपने बड़े-बड़े हैं। इनमें से कई छात्राएं टीचर और सिंगर बनना चाहती है। इन छात्राओं में गजब की समझ और आगे बढ़ने की क्षमता है।