यहां बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों ने दिखाया दमखम, अब 18 दिंसबर बताएगी किसके दावों में कितना है दम

Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:39 PM (IST)

नाहन (सतीश): चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाहन में बीेजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया। नाहन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रही है। एक तरफ कांग्रेस ने अजय सोलंकी को एक नए चेहरे के रूप में मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी की तरफ से एक बार फिर दिग्गज नेता राजीव बिंदल चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का कहना है कि बिंदल ने विधानसभा चुनाव 2012 कई बड़े सपने लोगों को दिखाएं थे और अब जनता नोटंकी विधायक से तंग आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग केंद्र सरकार की नीतियों से पूरी तरह तंग आ चुके है।


18 दिसंबर का दिन बताएगा किसके दावों में कितना है दम
दूसरी मर्तबा नाहन से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर बीजेपी के पक्ष में लोगो मे जबरदस्त उत्साह है। नाहन में दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियां जीत के दावे कर रही है। एक तरफ जहां बीजेपी के दिग्गज राजीव बिंदल की साख दाव पर है वहीं कांग्रेस फिर से अपने गढ़ को वापिस भेदने की कोशिश कर रही है। किसके दावों में कितना दम है यह तो 18 दिसंबर का दिन ही बताएगा।