यहां जान जोखिम में डाल उफनती खड्ड को पार करते रहे बाइकर्स

Monday, Aug 13, 2018 - 09:21 PM (IST)

देहरा: रविवार रात से लगी मूसलाधार बारिश के कारण उपमंडल देहरा के देहरा-मुबारिकपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ल्हासे गिरने एवं ढलियारा खड्ड में जल स्तर बढ़ जाने के कारण मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। यातायात के लिए मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण लगभग 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। ढलियारा में खड्ड पर पुल न होने के कारण व सड़क पर पानी के तेज बहाव से दोनों ओर गाडिय़ां रुक गईं। बारिश रुकने के उपरांत जब पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ तो दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर खड्ड को पार करते रहे।

पुलिस ने मौके पर 2 कर्मचारी भेज झाड़ लिया पल्ला
पुलिस विभाग ने अपने 2 कर्मचारियों को भेज कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इस विषय पर एस.डी.एम. देहरा धनवीर ठाकुर एवं डी.एस.पी. देहरा का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वह स्वयं 2 घंटे तक ढलियारा में रहे हैं। प्रशासन ने 3 जे.सी.बी. मशीनें लगाकर खड्ड के पानी को डायवर्ट किया है। पानी का बहाव कम होने पर ही सड़क को यातायात के लिए खोला गया है, वहीं ढलियारा खड्ड में पुल को लेकर अधिशासी अभियंता जे.सी. कानूनगो का कहना है कि पुल को वाॢषक प्लान में डाला गया है।

Vijay