यहां 200 उपभोक्ताओं पर गिरी गाज, बिजली बोर्ड ने काटे कनैक्शन

Wednesday, Aug 09, 2017 - 04:12 PM (IST)

नाहन: नाहन में 200 उपभोक्ताओं पर गाज गिरी है। दरअसल शहर के ग्रामीण हिस्सों में उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से बिल का भुगतान न किए जाने पर विद्युत बोर्ड ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में 200 के लगभग उपभोक्ताओं को नोटिस जारी हुए हैं, जिन्होंने विद्युत बिल जमा नहीं करवाए हैं। कुछ उपभोक्ताओं के तो विद्युत बोर्ड द्वारा कनैक्शन भी डिस्कनैक्ट कर दिए गए हैं, जिसके बाद उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिलों का भुगतान किया जा रहा है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं करवाया जा रहा था, जिसके बाद बिलों की राशि प्रतिमाह बढ़ रही थी। राशि बढ़ने के बाद उपभोक्ताओं के लिए भी बिल का भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा बोर्ड का भी पैसा फंस जाता है, ऐसे में बोर्ड द्वारा अब सख्त रुख अपनाया गया है। 


साढ़े 7 लाख फंसे
बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की ही बात करें तो यहां साढ़े 7 लाख के करीब विभाग का पैसा उपभोक्ताओं के पास फंसा हुआ है। इसमें व्यवसायिक व घरेलू दोनों प्रकार के उपभोक्ता शामिल हैं। कुछ ऐसे भी उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है। जिसके बाद विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।