यहां खम्भों पर लटकी बिजली की तारें दे रहीं हादसे को न्यौता

Monday, Feb 04, 2019 - 10:50 AM (IST)

चम्बा :  हटनाला मोहल्ला में मौजूद खंभों पर बेतरतीबी से लटकी हुई बिजली के तारों के गुच्छे किसी अप्रिय घटना को न्यौता दे रहे हैं। बेतरतीब ढंग व खुली लटकी इन बिजली की तारों से निकलने वाली चिंगारियों से लोगों के मन में आग लगने का भय सताता रहता है तो वहीं अगर गलती से कोई व्यक्ति इन तारों को छू ले तो वह करंट की चपेट में आ सकता है। सबसे ज्यादा डर तो बच्चों को लगा रहता है, ऐसे में संबंधित विभाग को इन तारों के गुच्छों का सही तरीके से रखरखाव करना चाहिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके।

क्या कहते हैं लोग

 

निशांत का कहना है कि बारिश होने पर जरा सी हवा का झौंका आने से इन तारों में स्पार्किंग होने के चलते आग की चिंगारियां निकलने लगती हैं जिससे आग लगने का खतरा पैदा हो जाता है। गोपाल ने बताया कि चाहे बारिश हो या धूप इन तारों के गुच्छों में स्पार्किंग होती रहती है जोकि खतरे से खाली नहीं है। विभाग को चाहिए कि वह इन तारों का सही ढंग से रखरखाव करें ताकि ये तारें स्पार्किंग न करें।

 

kirti