यहां स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम उड़ रही धज्जियां, खुले में शौच जाने को मजबूर बच्चे

Friday, Nov 17, 2017 - 01:47 PM (IST)

चम्बा : शिव भूमि चम्बा के स्कूल स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिला के कई स्कूल शौचालय और पानी की व्यवस्था के बिना ही संचालित किए जा रहे हैं। स्कूल में पढऩे वाले छात्रों सहित कर्मचारियों को शौच आदि के लिए खुले में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका खुलासा अभी हाल ही में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ के लिए मांगे गए आवेदनों से हुआ है।

स्कूलों में शौचालय नहीं
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूल मुखियों को स्कूल परिसर में शौचालयों और पानी की व्यवस्था पर भी रिपोर्ट देनी थी। लेकिन जिला चम्बा के 1791 स्कूलों से पहुंचे 174 आवेदनों में से 41 स्कूलों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा 34 स्कूल ऐसे भी दर्ज हुए हैं, जिनके पास पानी की व्यवस्था का कोई उचित प्रावधान नहीं है। ऐसे में स्कूलों में शौचालय न होने के कारण स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां सरेआम उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।