यहां अाए दिन मचता है मौत का तांडव, कारण जानने के लिए पढ़ें खबर

Saturday, Oct 28, 2017 - 12:53 PM (IST)

चम्बा: जिला की सर्पीली सड़कों पर दौड़ने वाली बसों में बेरोकटोक ओवरलोडिंग हो रही है। ओवरलोडिंग के हालात ऐसे हैं कि बस अड्डों पर ही बसों में क्षमता से अधिक सवारियां सवार हो रही हैं। बसों के चालक-परिचालक भी चम्बा जिला में हुए इतने हादसों से कोई सबक नहीं सीख रहे हैं। चालक-परिचालक चंद पैसों की खातिर लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं जिला में बसों के अभाव और समय पर बसों के न चलने से लोग इन ओवरलोड बसों में सफर करने को मजबूर हैं।

एक सीट पर जहां 4-5 लोग बैठ रहे
ओवरलोडिंग की सबसे ज्यादा समस्या सुबह-शाम नजर आ रही है। सुबह के समय बसों में सीटों की संख्या से कई अधिक यात्री बसों में सवार हो रहे हैं। एक सीट पर जहां 4-5 लोग बैठ रहे हैं, वहीं बस की गैलरी में भी सवारियों की भीड़ नजर आ रही है।