यहां कहर बरपाने को तैयार खड़े हैं सूखे पेड़

Friday, Nov 17, 2017 - 06:22 PM (IST)

चम्बा: ऐतिहासिक चौगान नंबर एक के साथ गुजर रहे रास्ते पर सूखे पेड़ कभी भी कहर बरपा सकते हैं। एस.पी. चम्बा के निवास स्थान की ओर जाते रास्ते पर झुके ये पेड़ पूरी तरह से कहर बरपाने को तैयार हैं। चौगान के साथ लगते इस रास्ते पर कई दिनों से आधे सूखे पेड़ कभी भी किसी हादसे को अंजाम दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रोजाना सैंकड़ों वाहन और राहगीर इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। ऐसे में ये सूखे पेड़ कभी भी किसी हादसे को अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा यह रास्ता पुराना बस अड्डा से नया बस अड्डा की ओर जाने का शॉर्टकट रास्ता भी है, ऐसे में यह रास्ता अकसर चौपहिया और दोपहिया वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहता है। 

सूखे पेड़ों के नीचे से गुजरती है विद्युत लाइन
इतना ही नहीं चौगान के इस रास्ते पर आधे सूख चुके इन पेड़ों के नीचे से चौगान को रोशन करने के लिए विद्युत लाइन गुजारी गई है। ऐसे में अगर ये आधे सूखे पेड़ किसी दिन गिरते हैं तो इससे जहां राहगीर पेड़ गिरने से घायल हो सकते हैं, वहीं बिजली की तारों की भी चपेट में आ सकते हैं। बहरहाल आसमान में झूल रहे इस कहर से निजात दिलाना बहुत जरूरी है। वहीं एम.सी. चम्बा के अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि इन सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति डी.सी. चम्बा ही प्रदान कर सकते हैं। इस संदर्भ में उन्हें सूचित कर उचित कदम उठाने की गुहार लगाई जाएगी।