यहां मतगणना के लिए तैयार किए स्थल, DC ने लिया जायजा

Wednesday, Dec 06, 2017 - 10:59 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में विधानसभा निर्वाचन-2017 की मतगणना के पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. मदन चौहान ने की। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में निर्वाचन कानूनगो विजय कुमार ने मतगणना संबंधी नियम एवं मतगणना प्रक्रिया बारे अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तहसील निर्वाचन उपेंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान भी उपस्थित रहीं, वहीं पधर के सामुदायिक भवन में भी उपमंडलाधिकारी डा. आशीष कुमार की अध्यक्षता में मतगणना पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें मतगणना से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. मदन चौहान ने मतगणना कक्षों व स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। 

राजनीतिक दलों के एजैंट फिर सक्रिय 
18 दिसम्बर को होने जा रही मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के एजैंट फिर सक्रिय हो गए हैं। पार्टी प्रत्याशियों व निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से अनुभवी कार्यकर्ताओं को इस काम का जिम्मा दिया जा रहा है। अभी से पोलिंग बूथ वाइज मतदान सूचियों को खंगाला जा रहा है।