यहां डर के साए में पढ़ रहे बच्चे, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

Saturday, Dec 23, 2017 - 04:23 PM (IST)

दौलतपुर चौक : कुठेड़ा जसवालां स्कूल के 2 कमरों में दरारें आने से हादसे का खतरा बना हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा जसवालां की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज जसवाल, सदस्य दिलबाग सिंह, परमजीत जसवाल, सुरेन्द्र धीमान, सुभाष चौधरी, राकेश कुमार, वंदना कुमारी व वार्ड पंच सूरम सिंह ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजे ज्ञापन में कहा है कि करीब एक साल से स्कूल के 2 कमरों में दरारें आ गई हैं जिसके चलते छठी व 7वीं कक्षाओं के छात्रों को हर मौसम में बाहर बैठकर पढ़ाई करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि समय रहते इस समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बावजूद इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। समिति का कहना है कि विभाग की इस कथित लापरवाही से स्कूल में कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसके चलते इस भवन की अविलम्ब मुरम्मत की जाए या भवन को गिराया जाए। पंचायत प्रधान रविन्द्र सिंह रवि का कहना है कि पंचायत ने स्कूल के 4 कमरों की जर्जर स्थिति के बारे में विभाग को अवगत करवा दिया है जिस पर विभाग को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा भवन गिरने की स्थिति में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।