यहां ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ी, ठूंस-ठूंस कर सवारियां भर सभी से ले रहे पूरा किराया

Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:06 PM (IST)

कुल्लू : शहर के लोगों पर कई ऑटो चालकों की मनमानी भारी पडऩे लगी है। अधिकांश छोटे रूटों पर भी सवारियों से निर्धारित रेट से अधिक किराया वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं, ऑटो में सवारियां भी ठूंस-ठूंस कर भरी जा रही हैं। जब सवारियां किराया सभी में बराबर बांटने की बात करती हैं तो अधिकांश ऑटो चालक बहसबाजी पर उतर रहे हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन व ऑटो यूनियन कुल्लू के प्रधान द्वारा निर्णय लिया गया था कि ऑटो में जितनी सवारियां बैठेंगी, उन सभी में उक्त रूट का किराया बराबर बांटा जाएगा, लेकिन कुछ चालक प्रशासन व प्रधान के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी ही रेट लिस्ट के अनुसार किराया वसूली करने में लगे हैं, जिससे तंग आकर शहर के लोगों ने डी.सी. कुल्लू से एक अतिरिक्त मुद्रिका बस चलाने की मांग की है।

बुजुर्गों का कहना है कि कुछ ऑटो चालक तो पूरा सहयोग करते हैं, लेकिन कई बार ऐसे चालक भी मिल जाते हैं जो किराये को लेकर सड़क पर सीधे तू-तू, मैं-मैं पर ही उतारू हो जाते हैं जो उन्हें शॄमदगी का एहसास करवाता है। लोगों का कहना है कि हालांकि बढ़ती महंगाई व डीजल, पैट्रोल के बढ़े हुए मूल्य के कारण सभी परेशान हैं, ऐसे में यदि ऑटो चालकों को किराये में बढ़ौतरी करनी ही है तो वे अपनी नई रेट लिस्ट जारी करें, ताकि सवारियां सही किराये से वाकिफ हो सकें, न कि इस तरह से मनमाने पैसे वसूल किए जाएं।
 

kirti