यहां 25 गांवों में पानी को लेकर मची त्राहि-त्राहि

Sunday, Apr 09, 2017 - 12:23 PM (IST)

बरठीं: बिलासपुर में छत हिम्मर पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 2 सप्ताह हो गए हैं लेकिन लोगों के घरों में लगे नल शोपीस बने हुए हैं। 2 पंचायतों के करीब 25 गांवों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है। यह पेयजल योजना अक्सर ही खराब होती रहती है तथा लोगों को पानी की परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इस पेयजल योजना का लाभ 2 पंचायतों छत व कोटलु-ब्राह्मणा के  हिम्मर, लुरहाणी, क्यारा, धीणवां, चन्जयारा, मंडैहल, कल्लर, बरोट, कोटलु-ब्राह्मणा, कोटलु-नण्डलु, डून व कूट सहित छोटे-बड़े करीब 25 गांवों में कोई भी हैंडपंप नहीं है।