यहां 23 बस रूट बंद होने से यात्री झेल रहे परेशानी

Monday, Aug 21, 2017 - 04:29 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की हमीरपुर इकाई के तत्वावधान में चलाई जाने वाली स्थानीय बसों में से हाल ही में 23 बस सेवाएं बंद करने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए आदेशों के चलते हमीरपुर से बद्दी 7.30 प्रात:, हमीरपुर से अमृतसर 9.15 सुबह, हमीरपुर से मंडी 1.30 दोपहर, हमीरपुर से अवाहदेवी 11.55 प्रात:, हमीरपुर से डुगली-डबरेड़ा 12.30 दोपहर, हमीरपुर से कंज्याण महाविद्यालय 12.30 दोपहर, हमीरपुर-कुज्याबहल 12.40 दोपहर, 6.25 सायं, हमीरपुर-भोटा 2.50 दोपहर, हमीरपुर-कुठेड़ा वाया लदरौर 4.40 शाम, हमीरपुर-झरनोट 3.35 शाम को चलने वाली बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इनके अतिरिक्त हमीरपुर से ऊना 7.10 प्रात:, 2.27 दोपहर तथा 6.20 शाम जाने वाली बस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दूसरी ओर हमीरपुर से धर्मशाला जाने वाली बस सेवा को कलस्टर के अंतर्गत चलाए जाने वाले आदेशों के चलते ज्वालामुखी तक सीमित कर दिया गया है। 


नई चलाई गई बस सेवाएं 
निगम की हमीरपुर इकाई ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हाल ही में कलस्टर की परिधि के अंतर्गत हमीरपुर से ज्वालामुखी (वाया नेरी कांगू व धनेटा) 6.30 बजे प्रात: आरंभ की है जिसके प्रति क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह है। 


चालकों-परिचालकों की बड़ी समस्या
विभागीय सूत्रों के अनुसार निगम के हमीरपुर कार्यालय के पास वर्तमान समय में 155 के लगभग बसें हैं। सर्वाधिक समस्या चालकों व परिचालकों को लेकर है। इस समय निगम के पास 102 स्थायी परिचालक हैं जबकि अभी तक सभी बस मार्गों पर वाहन भिजवाने के लिए 60 अतिरिक्त परिचालक तैनात किए जाने की आवश्यकता है। जहां तक चालकों की संख्या का संबंध है वह 192 है तथा 30 अतिरिक्त चालक तैनात किए जाने की आवश्यकता है। 


महिला परिचालक कार्यालय में तैनात 
हि.प्र. उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर रखे हैं कि जो भी महिला कर्मचारी जिस पद पर तैनात की गई है उन्हें उसी पद पर कार्य करने को कहा जाए लेकिन निगम की हमीरपुर इकाई के अंतर्गत कार्यरत 4 महिला परिचालक बस ड्यूटी की बजाय कार्यालय में तैनात की गई हैं न जाने क्यों?