जंगल से चुरा रहे थे जड़ी-बूटियां, अब 4 दिन के रिमांड पर

Saturday, Jun 12, 2021 - 11:09 AM (IST)

कोटला : पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम द्वारा वीरवार को कोटला में मंडी जिला के लोहारडी (बरोट) से जड़ी-बूटी को लोड करके अमृतसर को लेकर जा रहे ट्रकों पकड़ा था, जिसमें मिंडल, कुठब्रह्म बूटी की 228 बोरियों (40 किं्वटल) को पुलिस ने वन विभाग के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा 379 आई.पी.सी. व 41-42 फोरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करने उपरांत गिरफ्तार कर 3 आरोपियों को शुक्रवार को ज्वाली कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डी.एस.पी. ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि जड़ी-बूटी के साथ पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जड़ी-बूटी को डी.एफ.ओ. नूरपुर को सौंप दिया है। वहीं डी.एफ.ओ. नूरपुर विकल्प यादव ने कहा कि इनकी जांच के लिए शिमला लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बूटियां वनों से चोरी करके लाई गई हैं।
 

Content Writer

prashant sharma