ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, सड़कों पर दौड़ रहे बिना Helmet दोपहिया वाहन

Saturday, Jul 13, 2019 - 12:41 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हमीरपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को दो हेलमेट लगाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन कई वाहन चालक ऐसे है कि जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी दोपहिया वाहनों में कोई एक-दो वाहन ही डबल हेलमेट में नजर आ रहे है। वहीं डीएसपी हितेष लखनपाल ने कहा कि एमबीआई एक्ट में डबल हेलमेंट पहनने का प्रावधान है क्योंकि अकसर दुर्घटनाओं में पिछली सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। उन्होने बताया कि हमीरपर जिला में भी पिछले कुछ महीनों में दोपहिया वाहन चालकों के सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए है ऐसे में दोपहिया वाहन चालको को डबल हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

बता दें कि हादसों से सबक लेकर प्रशासन ने ये पहल शुरू की है। वहीं डबल हेलमेट को लेकर पिलियन राइडर को जागरूक किया जा रहा है। ताकि हादसो से बचा जा सके। वहीं नियमों को फॉलो न करने पर हमीरपुर पुलिस द्वारा सख्त कारवाई की जाएगी।

 

kirti