यहां बनेगा हेलीपैड और अस्पताल, CM जल्द ही इन कार्य को पहनाएंगे अमलीजामा

Wednesday, Jul 31, 2019 - 11:00 AM (IST)

ज्वाली :कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के भनेई गांव में हेलीपैड, सीएसडी आर्मी कैंटीन और अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके चलते मंगलवार को विधायक अर्जुन ठाकुर, एसडीएम अरुण शर्मा सहित कई अधिकारियों ने भनेई में साइट विजिट कर भूमि का चयन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए भी लव (मकड़ाहन) में भूमि का चयन किया गया। बता दें कि यह भवन 45 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा।

इस संबंध में अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जल्द ही इन कार्य को ज्वाली में अमलीजामा पहनाया जाएगा, जिससे कई लोगों को सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हेलीपैड और आर्मी कैंटीन-अस्पताल के लिए चयन की गई जमीन को जल्द ही इन विभागों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा, ताकि यहां भी जल्द कार्य शुरू किया जा सके। 

Edited By

Simpy Khanna