राजनीतिक दुर्भावना के चलते हैली टैक्सी सेवा बंद

Saturday, Oct 24, 2020 - 12:06 PM (IST)

पालमपुर (भृगु) : पिछले दिनों शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर में पीने के पानी के पहुंचने के समाचार को पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई, फिर खबर आई कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिछाई गई इस पेयजल पाइप को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया। इस तरह खुरापातियों की इस हरकत पर बेहद खेद जताते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि कहा कि लंबे समय से इस मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने और माता वैष्णो देवी की तर्ज पर जिला कांगड़ा का सबसे बड़ा पर्यटन उद्योग विकसित करने की निरंतर पैरवी की जा रही है। वहीं इस तरह के कारनामे विकास के स्थापित मील पत्थर में पानी फेर कर रख देते हैं। 

इसी के साथ पूर्व विधायक ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि कुछ अर्सा पूर्व कण्ड करडियाणा के ही नौजवान साथियों ने कड़ी मेहनत और माता के भगत जनों के सहयोग से लाखों रुपए की पाइप खरीद कर खुद स्थानीय भाई बहनों ने इस अति दुर्गम एवं जटिल मार्ग से इस पाइप को समाज सेवा के रूम में बिछाकर मंदिर तक पानी पहुंचाया था तो उस वक्त भी इसी तरह के शरारती तत्वों ने जगह जगह से इस पाइप लाइन को तोड़ दिया था। ऐसे में पूर्व विधायक ने विभाग से आग्रह किया है कि जहां यह पाइप नंगी है उसे जमीन में दबाया जाए। पूर्व विधायक ने दुखी मन से कहा कि उन्हें इस बात की बहुत टीस है कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते जो उन्होंने डाढ से आदि हिमानी चामुंडा मन्दिर तक हैली टैक्सी सेवा शुरू की थी, उसे बंद कर दिया गया। दूसरा जहां से उन्होंने रज्जू मार्ग का सर्वे कराया था उस स्थान अर्थात साईट को भी बदल दिया गया।
 

prashant sharma