कुल्लू सहित इन 4 जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 05:12 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं पिछले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई तथा दिन के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। मनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार को भी मैदानी क्षेत्रों तथा मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश तथा पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें कुल्लू, किनौर, लाहौल-स्पीति व चम्बा में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
PunjabKesari, Rain Image

कल्पा में 30 सैंटीमीटर तो खड़ापत्थर में 1 फुट बर्फबारी दर्ज

उन्होंने बताया कि कल से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता नजर आ रहा है, जिसके चलते कुछेक स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है तथा 29 नवम्बर से प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि किनौर जिला के कल्पा में 30 सैंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। वहीं इसके साथ शिमला जिला के खड़ापत्थर में 1 फुट बर्फबारी दर्ज की गई है।
PunjabKesari, Meteorological Center Director Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News