लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Watch Pics)

Thursday, Dec 10, 2020 - 05:19 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल की समस्त घाटी में 1 से डेढ़ फुट के बीच बर्फ बारी हुई है। घाटी में रातभर बर्फबारी का क्रम चलता रहा। रोहतांग दर्रे में बर्फ के ढेर लग गए हैं। रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में भारी हिमपात हुआ है। लाहौल के लेडी ऑफ केलांग सहित शिंकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियाें व नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाडिय़ां मकरवदे व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर व भृगु लेक में भी भारी बर्फबारी हुई है।

रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद

रोहतांग दर्रा सर्दियों के चलते सैलानियों के लिए बंद हो गया है। बीआरओ अब अगले साल ही इस मार्ग से बर्फ हटाएगा। घाटी के सभी मुख्य मार्ग व संपर्क मार्ग बर्फबारी से अवरुद्ध हो गए हैं। अटल टनल के दोनों छोरों में भी भारी बर्फबारी हुई है, जिससे लाहौल का मनाली से संपर्क कट गया है। हालांकि दोपहर बाद फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए मार्ग बहाल हो गया है। जगह-जगह सड़क में वाहन स्किड हुए। हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन जोखिम बरकरार रहा।

लाहौल के लोग घरों में कैद

लगातार जारी बर्फबारी के कारण लाहौल के लोग घरों में कैद हो गए हैं। घाटी के मुख्य मार्ग केलांग-सिस्सू, केलांग-दारचा तथा केलांग-उदयपुर भारी बर्फबारी से बंद हो गए थे, जिन्हें बीआरओ बहाल करने में जुट गया है। वीरवार सुबह भी घाटी में हल्का हिमपात हुआ है। ग्रामीण शांता देवी, अशोक व दीपक ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि मौसम खुलते ही सभी मुख्य मार्गों पर बीआरओ ने सड़क बहाली शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि केलांग-सिस्सू, केलांग-दारचा व केलांग-उदयपुर मार्ग प्राथमिकता में बहाल किए जा रहे हैं। लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि मनाली-केलांग मार्ग वाहनों के लिए अवरुद्ध है। बीआरओद्वारा सड़क बहाल करने के बाद ही वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

Vijay