जलोड़ी दर्रे पर डेढ़ फुट हिमपात, NH-305 यातायात के लिए बंद

Wednesday, Jan 29, 2020 - 09:46 PM (IST)

बंजार (ब्यूरो): उपमंडल बंजार के तहत एनएच-305 औट-लुहरी मार्ग के मध्य आने वाला 10800 फुट की ऊंचाई पर बसा जलोड़ी दर्रा बर्फबारी से यातायात के लिए बंद हो गया है, जिसके चलते बाह्य सराज के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गया है। जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए अगर जलोड़ी जोत दर्रा बहाल हो तो 4 व 5 घंटे के सफर के बाद बाह्य सराज के लोग कुल्लू पहुंच जाते हैं लेकिन जलोड़ी दर्रे में बर्फबारी होने से अब बाह्य सराज के लोगों को वाया करसोग या शिमला होकर कुल्लू आने के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

जलोड़ी दर्रे में लगभग डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी हुई है। गौर रहे कि एनएच विभाग द्वारा पिछले दिनों घयागी से लेकर सोझा तक बर्फ हटा दी गई थी। विभाग ने सोझा तक सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया था, लेकिन मंगलवार और बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग फिर से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान कोई भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ  रुख न करे और मौसम खुलने का इंतजार करें।

Vijay