चम्बा में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Tuesday, Jan 15, 2019 - 08:27 PM (IST)

चम्बा (अमृत पाल): पिछले दिनों समूचे चम्बा जिला में हुई भारी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने जिले के तमाम उपमंडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिस किसी भी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण नुक्सान हुआ है या फिर ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी या रोड बंद हैं तो वहां तुरन्त व्यवस्था कर जल्द बहाल की जाए। उपमंडल अधिकारियों को अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने यह आदेश भी जारी करते हुए कहा कि भारी बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं तथा ग्रामीण लोगों की सहायता की जाए और उनसे अपील की जाए कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें।

अब गम में तबदील हुई लोगों की खुशी

करीब एक सप्ताह मौसम की नजाकत देखते ही बनती थी। निचले क्षेत्रों में तेज बारिश और ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों के साथ ऊंची पहाडिय़ों पर इतनी बर्फबारी देखने को मिली, जिसने करीब 20 वर्षों का रिकॉर्ड ही तोड़ डाला। इस बर्फबारी से हरेक वर्ग के लोग खुश थे परंतु अब यही खुशी ज्यादातर गम में तबदील होती दिखाई देने लगी है क्योंकि जिले के दूर-दराज वाले क्षेत्रों में इस बर्फबारी से लोगों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। कहीं पानी नहीं है तो कहीं बिजली की समस्या आन पड़ी है। लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए।

Vijay