भारी बर्फबारी ने बढ़ाई चालकों की मुसीबतें, यूं फिसलने से बाल-बाल बची HRTC बसें(Video)

Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:32 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने वाहनों चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों पर बिछी सफेद चादर की वजह से बसें स्किड हो रही हैं। कई जगहों में फंसी एचआरटीसी की बसें बर्फ में बस स्किड होने के कारण बाल-बाल बची।


मंगलवार बस को सुरक्षित निकाला गया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने भी दो मशीनें भेजकर पूरा सहयोग किया। वहीं बस के चालकों से अपील है कि बर्फ में बस चलाने के लिए जबरदस्ती न करें और अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में न डालें।


क्योंकि पिछली 18 फरवरी की शाम को ही तीन जगह एचआरटीसी की बसें सड़क में बर्फ के कारण फिसल गई जिसमें एक बस तो सड़क से नीचे ही लुढ़क गई जिसमें चालक और एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई।

Ekta