हिमाचल में अगले 24 घंटों में भारी आेलावृष्टि व बर्फबारी की चेतावनी

Friday, Feb 23, 2018 - 11:53 PM (IST)

शिमला: मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य में भारी आेलावृष्टि व हिमपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है और अगले 24 घंटों के दौरान इसका खासा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से ही मौसम के मिजाज बिगड़ेंगे और शनिवार को राज्य के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ भारी आेलावृष्टि हो सकती है जबकि मध्यवर्ती व ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात की संभावना है। इसके बाद 26 फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा लेकिन 27 से 29 फरवरी तक फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इसके साथ जिला शिमला के कुछेक क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है, वहीं प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही धूप के साथ-साथ बादल भी छाए रहे व बीच-बीच में ठंडी हवाएं भी चलती रहीं।